Latest News

पिथौरागढ़ में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिलाधिकारी की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक


सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित 21 प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक को पकड़ने तथा चालान की कार्रवाई को बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को ग्रामीण इलाकों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने संबंधी जागरूकता अभियानों व कार्यक्रमों की सूचना एकत्रित करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 11/08/2022- जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा गत दिवस बुधवार की सायं को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं हर घर तिरंगा अभियान को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित 21 प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक को पकड़ने तथा चालान की कार्रवाई को बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को ग्रामीण इलाकों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने संबंधी जागरूकता अभियानों व कार्यक्रमों की सूचना एकत्रित करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन करवाए जाने तथा संबंधित आयोजनों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धारचूला को क्षेत्र के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर भी मैकेनिज्म(क्रियाविधि) बनाए जाने के निर्देश दिए! हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता वाहनों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाए ताकि लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को नाली-नालों आदि में फेंककर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न करें। सभी को ध्वज संहिता के अनुपालन की जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने ध्वज संहिता का अनुपालन करवाए जाने हेतु विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी स्कूलों में ध्वज संहिता के अनुपालन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि मुझे राष्ट्रीय ध्वज नाली-नालों में पड़े नहीं दिखायी देने चाहिए। जिलाधिकारी ने जनपद के निर्धन परिवारों व प्रधानमंत्री आवास योजना के चिहिन्त परिवारों को वितरित किए गए राष्ट्रीय ध्वजों के वितरण का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, ईओ नगरपालिका पिथौरागढ़ दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित थे। कुछ अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post