टाटवाला में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं में शामिल सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टाटवाला में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 22 नवंबर 2024 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं में शामिल सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टाटवाला में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में जमीन कब्जा मुक्त कराने, राशन कार्ड बनवाये जाने, सड़क मरम्मत एवं पेंशन आदि से सम्बन्धित कुल 32 शिकायतें एवं मांग प्राप्त हुई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम प्रधान यशपाल सिंह ने मांग करते हुए कहा कि 5 गांवों में बरसाती पानी इकठ्ठा होने से बाढ़ आ जाती है, बाढ़ रोकने हेतु तटबन्ध बनाया जाये जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय वनाधिकारी तथा सिंचाई विभाग को निरीक्षण कर तटबंध बनाने हेतु संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिये तथा वन्य जीवों से गॉव की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। वृद्धावस्था सहित विभिन्न प्रकार की सामाजिक पेंशन से सम्बन्धित शिकायते एवं मांग प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने गांव में ही कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए निश्चित तिथि पर सभी दिव्यांगजनों का परीक्षण कराते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। सुरेश तथा राजेश ने सीएलएफ को उपलब्ध रोटर वेटर का समूह के स्थान पर व्यक्तिगत रूप से उपयोग में लाये जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने रोटर वेटर सार्वजनिक सम्पत्ति पर रखने की व्यवस्था करने तथा प्रकरण की जांच करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कुछ व्यक्तियों की मांग पर जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि परिवार रजिस्टर में नए व्यक्तियों के नाम जोड़ने के लिए नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाये तथा जो भी व्यक्ति पात्र हों, उनका नाम परिवार रजिस्टर में अंकित किया जाये। चेतराम राठौर ने हर घर नल योजना के अन्तर्गत जल संस्थान द्वारा गॉव मार्ग रास्ता खोद कर छोड़ दिए जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को तत्काल मौका मुआयना करते हुए सड़क बनवाने निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post