Latest News

संत निरंकारी मिशन ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वृक्षारोपण किया ।


संत निरंकारी मिशन के तत्वधान में ब्रांच ज्वालापुर ज़ोन 55 मसूरी सद्गुरु माता सुदीक्षा हरदेव महाराज के आशीर्वाद से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वृक्षारोपण किया । जिसमें सभी भाई बहनों व सेवादल के जवानों ने मुखी महात्मा मंगत राम जखमोला जी की हजूरी में तकरीबन साठ पौधे लगाए गए । इस अवसर पर महात्मा मंगत राम जखमोला ने कहा कि पेड़-पौधे को लगाना हमारा कर्तव्य हैं, जिस कर्तव्य को हर मानव को निभाना चाइये, वेश्विकरण के कारण मानव वनो को काटता आया हैं जिसने समस्या और प्रबल हो गयी हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

संत निरंकारी मिशन के तत्वधान में ब्रांच ज्वालापुर ज़ोन 55 मसूरी सद्गुरु माता सुदीक्षा हरदेव महाराज के आशीर्वाद से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वृक्षारोपण किया । जिसमें सभी भाई बहनों व सेवादल के जवानों ने मुखी महात्मा मंगत राम जखमोला जी की हजूरी में तकरीबन साठ पौधे लगाए गए । इस अवसर पर महात्मा मंगत राम जखमोला ने कहा कि पेड़-पौधे को लगाना हमारा कर्तव्य हैं, जिस कर्तव्य को हर मानव को निभाना चाइये, वेश्विकरण के कारण मानव वनो को काटता आया हैं जिसने समस्या और प्रबल हो गयी हैं। पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है । पूरे देश में इसको लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है ।सभी लोग अपनेे-अपने तरीके से आजादी की 75वीं वर्षगांठ को बड़ी धूम-धाम से मना रहे हैं । संत निरंकारी मिशन ने भी वृक्षारोपण अभियान के तहत पूरे देश मे वृक्षारोपण किया। और पूरे भारत में हरियाली का संदेश दिया गया

ADVERTISEMENT

Related Post