Latest News

भूमा पीठाधीश्वर का हरिद्वार में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया ‘अवतरण दिवस’


हरकी पौडी से कलशों में जलभरकर, तिरंगा यात्रा निकाली गई ,यह जन्मोत्सव आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया । महोत्सव पर सभी गुरुभक्तांे ने अदभुत मन्दिर में पधार कर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज का पूजन किया तथा उनकी दीर्घ आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज, वि.सं. 2077, शाके 1942 भाद्रपद कृष्णपक्ष पंचमी तदानुसार 16 अगस्त, 2022 दिन मंगलवार को भूमा पीठाधीश्वर, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज का ‘अवतरण दिवस’ अदभुत मंदिर हरिपुर कला, हरिद्वार के सत्संग हाॅल में बडे ही हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया । हरकी पौडी से कलशों में जलभरकर, तिरंगा यात्रा निकाली गई ,यह जन्मोत्सव आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया । महोत्सव पर सभी गुरुभक्तांे ने अदभुत मन्दिर में पधार कर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज का पूजन किया तथा उनकी दीर्घ आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और अपने जीवन में इस महोत्सव पर चिकित्सालय के कुछ कर्मीयों द्वारा एक सांस्कृतिक नृत्य व गान भी प्रस्तुत किये गये। इस शुभ अवसर पर भूमा परिवार के भक्त अजय कुमार गर्ग, दिल्ली, राधेश्याम अग्रवाल, दिल्ली,पवन गुप्ता, विपुल अग्रवाल, तथा स्वामी भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आकाश जैन, डाॅ. मौसम जैफरीन, डाॅ. शईद नर्सिंग सुपरीटेन्डेन्ट, जाॅयल थाॅमस, जनरल मैनेजर, दिलजो थाॅमस, नर्सिंग स्टाफ तथा स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डाॅ. आर.एस. प्रसाद तथा स्वामी भूमानन्द काॅलेज की प्रधानाचार्या, एस.एंग्यारकन्नी, सचिव देवराज सिंह तोमर, उप प्रधानाचार्या, रुचि, नर्सिंग लेक्चर मंजीत कौर तथा पुस्तकालयाध्यक्ष, सुरेखा राणा तथा अग्रेजी प्रवक्ता अर्चना शर्मा तथा भूमा निकेतन आश्रम के प्रबन्धक, राजेन्द्र शर्मा, आचार्य आनन्द बल्लभ पाण्डेय, पूजारीगण व कर्मचारी आदि भी उपस्थि थे ।

ADVERTISEMENT

Related Post