Latest News

डिस्टिक वूशु एसोसिएशन हरिद्वार ने मनाया स्वतंत्रता दिवस


डिस्टिक वूशु एसोसिएशन हरिद्वार की जिला सचिव और नेशनल कोच ,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरती सैनी के नेतृत्व में वूशु खिलाड़ियों ने ध्वजारोहण करने के बाद तिरंगा यात्रा निकाली इस अवसर पर एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से विश्व में भारत का खेलों के क्षेत्र में भी बहुत तेजी से वर्चस्व बढ़ता जा रहा है और अभी हाल में राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री ने जिस तरह से खिलाड़ियों को सम्मानित किया उनका मान सम्मान किया उससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार डिस्टिक वूशु एसोसिएशन हरिद्वार ने धूमधाम के साथ मार्शल आर्ट वूशु एकेडमी मिस्सरपुर गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया डिस्टिक वूशु एसोसिएशन हरिद्वार की जिला सचिव और नेशनल कोच ,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरती सैनी के नेतृत्व में वूशु खिलाड़ियों ने ध्वजारोहण करने के बाद तिरंगा यात्रा निकाली इस अवसर पर एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से विश्व में भारत का खेलों के क्षेत्र में भी बहुत तेजी से वर्चस्व बढ़ता जा रहा है और अभी हाल में राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री ने जिस तरह से खिलाड़ियों को सम्मानित किया उनका मान सम्मान किया उससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी आभारी हैं कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नई खेल नीति बनाने का ऐलान किया है जिससे राज्य में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा इस अवसर पर लव कुश, ईशा सैनी, इशिका शर्मा, दुष्यंत कुमार, विपिन, भानु , अमन, टीना, निशा, नमन समेत कई खिलाड़ी और एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमित कुमार मौजूद थे

ADVERTISEMENT

Related Post