Latest News

स्वतंत्रता दिवस पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन


रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक देशवासी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार देकर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है और देशवासियों ने भी आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा के सपने के साकार करते हुए अपने निवास और कार्यालयों पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक देशवासी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार देकर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है और देशवासियों ने भी आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा के सपने के साकार करते हुए अपने निवास और कार्यालयों पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा, वीर हकीकत राय जोन, कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति व ब्लड वालिंटियर्स हरिद्वार की ओर से होटल क्लासिक हैरिटेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हिमालयन इंस्टिट्यूट, जौलीग्रांट के चिकित्सकों के सहयोग से शिविर में 105 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।‌‌ इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का हार्दिक आभार जताया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है। आज पूरे विश्व में भारतवासियों ने तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों को राष्ट्रीय ध्वज लगाने का अवसर प्रदान किया है। प्रधानमंत्री के आवाहन पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीयों ने तिरंगा झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। दिवाली, होली महोत्सव की तर्ज पर लोगों ने बढ़ चढ़कर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और घर-घर झंडा लहरा कर लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार किया। संस्था चेयरमैन हिमेश कपूर ने कहा कि देशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही रक्दातन शिविर का आयोजन किया गया है और उन्हें इस बात की खुशी है कि लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया है। अध्यक्ष नारायण आहूजा ने कहा आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान कर देश को आजाद कराया था। और उत्तरांचल पंजाबी महासभा, वीर हकीकत राय जोन के सदस्यों ने रक्तदान कर देशवासियों के जीवन को बचाने में योगदान दिया है। स्वतंत्रता दिवस पर किया गया रक्तदान लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का कार्य करेगा। रक्तदान शिविर में राजकुमार मुखर्जी ने लगातार 50 बार रक्तदान कर इतिहास रचा है। शिविर में महामंत्री सर्वजीत सिंह कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, प्रदीप सेठी मनीष लखानी सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह, शेखर सतीजा, राजकुमार मुखर्जी, सुशील रावत नवदीप अरोड़ा, तुषार गाबा, अंकित नेगी, अनिल अरोड़ा, सुमित बंसल, हनी कथुरिया, विशाल अनेजा, अनिल झा, विशाल अरोड़ा, अशोक कालरा, प्रशांत अरोरा, आशीष तिवारी, अजय शर्मा, अनुज, प्रणब मुखर्जी, विकास कुमार झा संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शिविर के सफल संचालन में डॉक्टर सिद्धार्थ त्यागी डॉक्टर भावना अधिकारी मनोज रावत के सी जोशी भारत चौहान ने विशेष भूमिका निभाई।

ADVERTISEMENT

Related Post