Latest News

पौड़ी में हो रहे पुलों व मोटर मार्गों के संबंध में बैठक


मोटर मार्ग बारिश से बंद है उन्हें तत्काल सुचारू करें, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य सितंबर माह तक पूर्ण होने हैं उनकी प्रगति बढ़ाएं। कहा कि जिन कार्यों का दोबारा से टेंडर होने हैं उसकी प्रक्रिया जल्द करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पुलों व मार्गाे का जो लक्ष्य दिया गया है उन्हें समय पर पूर्ण करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 23 अगस्त, 2022, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीएमजीएसवाई अधिकारियों के साथ जनपद में हो रहे पुलों व मोटर मार्गों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने पीएमजीएसवाई अधिकारियों से पुलों व मोटर मार्गों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मार्गों व पुलों का कार्य प्रगति पर है उनमें तेजी लाते हुए समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जो मोटर मार्ग बारिश से बंद है उन्हें तत्काल सुचारू करें, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य सितंबर माह तक पूर्ण होने हैं उनकी प्रगति बढ़ाएं। कहा कि जिन कार्यों का दोबारा से टेंडर होने हैं उसकी प्रक्रिया जल्द करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पुलों व मार्गाे का जो लक्ष्य दिया गया है उन्हें समय पर पूर्ण करें। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एसके वसिलियान, अधिशासी अभियंता एमएस यादव, जोगिंद्र, एसके ममगांई सहित अन्य उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post