Latest News

आटिया-पाटिया खेल की उत्तराखंड प्रदेश की कार्यकारिणी गठित सुनील पांडेय अध्यक्ष, आरती सैनी सचिव और संदीप शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए


बैठक में उत्तराखंड इकाई के पुनर्गठन की घोषणा करते हुए गिल ने ऐलान किया कि आटिया-पाटिया खेल का उत्तराखंड इकाई का प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडे तथा प्रदेश सचिव आरती सैनी को नियुक्त किया गया है तथा संदीप शर्मा को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया साथ ही डॉ रवि कांत शर्मा और डॉक्टर राधिका नागरथ को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नामित किया गया इस अवसर पर बैठक में शामिल प्रदेशभर के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय सचिव गिल और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 26 अगस्त, आटिया-पाटिया खेल की उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी आज शनिवार को हरिद्वार में अटल बिहारी बाजपेई गेस्ट हाउस मायापुर में आयोजित बैठक में गठित की गई बैठक में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से 26 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, बैठक आटिया-पाटिया खेल के राष्ट्रीय सचिव और इस खेल के उत्तराखंड इकाई के संस्थापक अध्यक्ष प्रभो ज्योत सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तराखंड इकाई के पुनर्गठन की घोषणा करते हुए गिल ने ऐलान किया कि आटिया-पाटिया खेल का उत्तराखंड इकाई का प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडे तथा प्रदेश सचिव आरती सैनी को नियुक्त किया गया है तथा संदीप शर्मा को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया साथ ही डॉ रवि कांत शर्मा और डॉक्टर राधिका नागरथ को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नामित किया गया इस अवसर पर बैठक में शामिल प्रदेशभर के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय सचिव गिल और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया राष्ट्रीय सचिव गिल ने कहा कि आटिया-पाटिया खेल पूरी तरह से भारतीय खेल है यह दक्षिण भारत में अत्यधिक प्रचलित है और अब इसे उत्तर भारत में और अधिक प्रचलित बनाया जाएगा राष्ट्रीय कोच बिजेंदर ने कहा कि आटिया-पाटिया खेल एशियाड खेलों में शामिल है उन्होंने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी उत्तराखंड में इस खेल का प्रचार प्रसार गांव-गांव तक करेगी आटिया-पाटिया खेल की उत्तराखंड इकाई की नवनियुक्त प्रदेश सचिव आरती सैनी ने कहा कि जल्दी ही उत्तराखंड में इस खेल की जिला स्तरीय और प्रांत स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू की जाएंगी और इसे जनमानस तक पहुंचा जाएगा और उत्तराखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीमें गठित की जाएंगी बैठक के बाद रानी माजरा गांव के कस्तूरबा विद्यालय में इस प्रतियोगिता का ग्रामीण स्तर पर आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया बैठक में अमित कुमार सैनी ,राधिका नागरथ, विपिन कुमार, वीरेंद्र राठौर, सूरज गौतम, विजय खड़का, लव कुश जावला, संदीप सैनी, इशिका शर्मा, निलेश जोशी,ईशा शर्मा आदि मौजूद थे बैठक का संचालन आरती सैनी ने किया सभी अतिथियों का आभार राधिका नागरथ और अमित सैनी ने जताया मुख्य अतिथि गिल को स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया|

ADVERTISEMENT

Related Post