Latest News

रुद्रप्रयाग में परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में समीक्षा बैठक


ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के माध्यम से जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के लिए परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित कर किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 फरवरी, 2023 ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के माध्यम से जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के लिए परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित कर किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि (यूजीवीएस रीफ) बीके भट्ट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 15 आजीविका संघ कार्य कर रहे हैं जिसमें 1106 समूह हैं एवं 9137 सदस्य चयनित हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण उद्यम में वृद्धि करना, राज्य के सामुदायिक संगठनों की क्षमता में वृद्धि करना, ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को कम करना, ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि कर जोखिम से उभरने की क्षमता विकसित करना, कलस्टर आधारित एवं जलवायु अनुकूल उत्पादन प्रक्रिया को बढ़ावा देना, कृषि एवं गैर कृषि उद्यमियों के लिए सहयोगी अनुकूल वातवरण तैयार करना इस दिशा में परियोजना द्वारा कार्य किया जा रहा है जिससे कि जनपद में उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए जिससे कि किसानों को संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

ADVERTISEMENT

Related Post