Latest News

रुद्रप्रयाग में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन


राज्य के बजट निर्माण में जन प्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारियों व जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिसमें सभी के सुझाव आमंत्रित किए जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 फरवरी, 2023 राज्य के बजट निर्माण में जन प्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारियों व जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिसमें सभी के सुझाव आमंत्रित किए जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के जन प्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रगतिशील किसानों व व्यावसायिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें बजट के संबंध में सुझाव दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों, कृषकों एवं व्यवसायों से कहा कि राज्य सरकार बजट तैयार करने से पहले सभी जन प्रतिनिधियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय एवं कृषि कर रहे किसानों के सुझाव लिए जाएं जिससे कि बजट को सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि बजट संवाद कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों, प्रगतिशील किसानों एवं व्यवसायियों द्वारा जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं जिसमें आजीविका को कैसे बेहतर किया जा सकता है साथ ही डेयरी एवं बकरी पालन तथा नगर निकायों को किस तरह से सुदृढ किया जा सकता है तथा केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए किस तरह से और अधिक व्यवस्थाएं की जा सकती हैं इस संबंध में जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं उन पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित की जाएगी।

ADVERTISEMENT

Related Post