सीमांत जनपद चमोली अब गन्ना उत्पादक जिला बनने की दिशा में अग्रसर हो गया है। यहां के किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 28 फरवरी,2023, सीमांत जनपद चमोली अब गन्ना उत्पादक जिला बनने की दिशा में अग्रसर हो गया है। यहां के किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने बताया कि आतमा योजना के अन्तर्गत जिले के 25 किसानो को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए गन्ना शोध संस्थान काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर भेजा गया है। यहां पर किसानों को गन्ने की बुआई से लेकर गन्ने की पैदावार बढाने की विभिन्न विधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद किसान वैज्ञानिक विधियों का उपयोग कर गन्ना उत्पादन एवं विपणन कर सकेंगे। नगदी फसल गन्ने की मिठास के साथ ही किसानों को भी इसका अच्छा फायदा मिलेगा।