पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं सखी बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार के सदस्यों ने मिथिला विभूति एवं मशहूर कवित्री उषा झा 'रेणू' की दो पुस्तकों मन के पलाश वन और साधना के सोपान के विमोचन पर हर्ष जताते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। दोनों संस्थाओं की ओर से संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा गया कि उषा झा ने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। इसके लिए उनका आभार व्यक्त करती है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं सखी बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार के सदस्यों ने मिथिला विभूति एवं मशहूर कवित्री उषा झा 'रेणू' की दो पुस्तकों मन के पलाश वन और साधना के सोपान के विमोचन पर हर्ष जताते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। दोनों संस्थाओं की ओर से संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा गया कि उषा झा ने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। इसके लिए उनका आभार व्यक्त करती है। गौरतलब है कि हिंदी साहित्य समिति, देहरादून एवं राष्ट्रीय कवि संगम, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 फरवरी, दिन रविवार , स्थान , सिटी स्टार होटल, सुभाष रोड, देहरादून में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कवियत्री उषा झा 'रेणु' रचित मन के पलाश वन , गुण संग्रह और साधना के सोपान, दोहे एवं कुंडलियां का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा किया गया। उषा झा की ऐतिहासिक और यादगार सफलता के लिए पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।