लक्सर-होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से जंगलों के मध्य नालों के बीच बनाए गए शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी करके लगभग 20000 लीटर लाहन सहित शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए।
रिपोर्ट - अजय शर्मा
हरिद्वार:लक्सर-होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से जंगलों के मध्य नालों के बीच बनाए गए शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी करके लगभग 20000 लीटर लाहन सहित शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के "नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025" को सफल बनाकर समाज को सुधारने और होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए लक्सर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह व एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल तथा कांस्टेबल वीरेंद्र, प्रभाकर, मनमोहन सिंह, पीआरडी लोकेश की टीम ने ड्रोन कैमरों की मदद से कोतवाली क्षेत्र के गांव डेरा कलाल के घने जंगलों में नालो के मध्य बड़े गड्ढों में त्रिपाल ढक कर ड़र्मों में छुपा कर रखा लगभग 20000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। इस दौरान अड्डे बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबारियों को चिन्हित कर आसपास के देहात क्षेत्र के सभी गुप्त ठिकानों पर इसी प्रकार की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।