Latest News

अगस्त्यमुनि क्रीडा हाॅल में स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण


अगस्त्यमुनि क्रीडा हाॅल में स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतगणना की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 08 मई, 2024 एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अगस्त्यमुनि क्रीडा हाॅल में स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतगणना की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अगस्त्यमुनि पहुंचकर आगंतुक लॉगबुक निरीक्षण एवं स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं उनका डिस्प्ले चेक किया। उन्होंने सीसीटीवी डिस्प्ले कक्ष में तैनात अधिकारियों को सतर्कता से सभी डिस्प्ले पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं संपूर्ण मतगणना परिसर एवं मतगणना केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में चौबीस घंटे सुरक्षा के बंदोबस्त, निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, 24ग7 में पहरेदारी व सुरक्षा व्यवस्था सहित निगरानी करने वाले व्यक्तियों के लिए बनाई गई लॉग बुक, आगंतुकों द्वारा की गई सभी यात्राओं की वीडियो रिकॉर्डिंग, अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम में तैनात सैन्य बल के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की। साथ ही कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिंदुओं के अनुसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर की गई समस्त व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट नजर आए।

Related Post