Latest News

सुनील राठी का शूटर, 50 लाख की रंगदारी और परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में हुई गिरफ्तार


सुनील राठी का शूटर, 50 लाख की रंगदारी और परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में हुई गिरफ्तारी: हरिद्वार: पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुनील राठी के गुर्गे सुशील गुर्जर को रंगदारी मांगने और परिवार को जान से मारने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट  - अजय शर्मा

पुलिस गिरफ्त में कुख्यात: सुनील राठी का शूटर, 50 लाख की रंगदारी और परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में हुई गिरफ्तारी: हरिद्वार: पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुनील राठी के गुर्गे सुशील गुर्जर को रंगदारी मांगने और परिवार को जान से मारने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में गुरुकुल निवासी पीड़ित विक्रांत मलिक पुत्र दुष्यंत मलिक ने आरोप लगाया था की जेल में बंद सुनील राठी और उसके गुर्गों ने फोन पर रंगदारी की मांग की है तथा रंगदारी ना देने की स्थिति में पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कुख्यात के गुर्गे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया था जिसमें पुलिस को सफलता मिली है पुलिस ने आजऔद्योगिक क्षेत्र सिडकुल (रोशनाबाद )से राठी के शूटर सुशील गुर्जर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मीर्गापुर पुलिस थाना/ कोतवाली देवबंद जिला: सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल दो मैगजीन और करीब 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं बताया जा रहा है की सुशील गुर्जर बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो वाहन में धड़ल्ले से घूमता था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था इससे पहले पुलिस ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए कुख्यात के गुर्गे/शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।

ADVERTISEMENT

Related Post