पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं G20 और W20 के संयुक्त तत्वाधान में नवचेतना अकेडमी, ऋषिकेश में महिलाओं के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक कल्याण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार, 06 मार्च। पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं G20 और W20 के संयुक्त तत्वाधान में नवचेतना अकेडमी, ऋषिकेश में महिलाओं के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक कल्याण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अहम् ब्रह्मास्मि आश्रम के संस्थापक स्वामी कर्ण कपाल महाराज, पतंजलि गुरुकुल संन्यास आश्रम की विशिष्ट अतिथि साध्वी देवरण्या व साध्वी देव स्वस्ति, महिला जिला प्रभारी सुनीता जी, पतंजलि विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. वैशाली गौर जी एवं डॉ. आरती पाल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में योग के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्ण कपाल जी ने समस्त महिलाओं को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया कि पहला सुख निरोगी काया अर्थात् जीवन में सफल होने के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना अति आवश्यक है। पतंजलि गुरुकुल संन्यास आश्रम की विशिष्ट अतिथि साध्वी देवरण्या जी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उद्बोधित करते हुए संदेश दिया कि महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि महिलाएं तो पहले से ही सशक्त हैं, बस उन्हें अपनी शक्तियों को जानने व पहचानने की आवश्यकता है जिससे वे प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन दे पाए।