Latest News

जल जीवन मिशन कार्यों के 10 दिनों के भीतर 58 टेंडर पूर्ण


जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पूर्ण हो चुके कार्यो की जानकारी ली। जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया है कि जल जीवन मिशन कार्यों के 10 दिनों के भीतर 58 टेंडर पूर्ण किये जा चुके हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/06 मार्च, 2023ः जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पूर्ण हो चुके कार्यो की जानकारी ली। जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया है कि जल जीवन मिशन कार्यों के 10 दिनों के भीतर 58 टेंडर पूर्ण किये जा चुके हैं। सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें। वन भूमि से लंबित 7 मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने वन विभाग को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान उन्होंने विभागोें से लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण हो चुके कार्यो की जानकारी ली। जिसमें 18644 लक्ष्य के सापेक्ष 14981 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 3663 कार्य शेष रह गये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शेष कार्यो को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के शेष रह गये कार्यों का टेंडरों को भी जल्द पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जो कार्य पूर्ण होते हैं उसे तत्काल पोर्टल पर भी अपलोड करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता पेयजल संजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एस0के0 राय, कोटद्वार संतोष उपाध्याय, जल निगम पौड़ी से बीरेंद्र भट्ट, कोटद्वार आशीष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post