परमार्थ निकेतन सपरिवार पधारे माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से आशीर्वाद लेकर परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि प्रकाश कहीं बाहर नही ंहम सभी के अन्दर है, इस प्रकाश को आप अपने साथ लेकर जाये।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
ऋषिकेश, 13 मार्च। परमार्थ निकेतन सपरिवार पधारे माननीय उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लेकर परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि प्रकाश कहीं बाहर नही ंहम सभी के अन्दर है, इस प्रकाश को आप अपने साथ लेकर जाये। स्वामी जी ने वन अर्थ, वन फेमली, वन फ्यूचर का संदेश दिया। माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश ब्रजेश पाठक ने कहा कि परमार्थ निकेतन सभी को एक ऐसा मंच प्रदान कराता है जहां पर न केवल राष्ट्रीय बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय हस्तियां प्रतिदिन सहभाग करती हैं। आज मैं यहां पर विभिन्न संस्कृतियों का संगम होते देख रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे पूज्य स्वामी जी महाराज का सान्निध्य और आशीर्वाद अनेक अवसरों पर प्राप्त हुआ है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझता हँू मुझे आज संगम के तट से गंगा के पावन तट पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि योग क्रोध, मोह और अहंकार से मुक्ति का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। योग हमारे जीवन को प्रकाश की ओर ले जाता है। साध्वी जी ने सभी को संकल्प कराया कि हम स्वयं आनन्द और शान्ति के साथ रहेंगे तथा दूसरों के भी प्रेम और आनन्द का माध्यम बनेंगे।