मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजूल तोमर ने पिंक जोन में लगी आग जले हुए खो-खो का निरीक्षण किया मंजुल तोमर ने बताया।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजूल तोमर ने पिंक जोन में लगी आग जले हुए खोखो का निरीक्षण किया मंजुल तोमर ने बताया नगर कोतवाली क्षेत्र रोड़ी बेलवाला गुरुवार तड़के 2:30 रोड़ी बेलवाला स्थित महिला पिंक जॉन में अचानक आग लग गई 5 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया महिलाओं ने 107000 देकर महिला पिंक जॉन मैं खो के लिए थे आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया 7 दिन हो चुके हैं अभी तक कोई जांच नहीं हुई है ना ही कोई कार्रवाई हुई है जिनका नुकसान हुआ है उनको एक ₹100000 मुआवजा मिलना चाहिए और नए खोखे दिए जाने चाहिए चोखो के लोहे के मिलने चाहिए क्योंकि पिंक जोन में बहुत बड़ा गोलमाल है एक व्यक्ति द्वारा कहा गया इसमें हवाई जहाज की चादर लगी है पिंक जोन में टाटा की सीटें लगी हैं ना हवा उड़ा सकती है नाग पिघला सकती है ना पानी बहा सकता है मगर यह झूठे वादे झूठे ही साबित हुए और 30,000 सब्सिडी का भी वादा किया एक व्यक्ति द्वारा सारी बातें झूठी साबित हुई महिला पिंक जॉन फाइबर के बना है इसलिए शॉर्ट सर्किट के कारण एकदम आग लग गई ललतारा पुल और ज्वालापुर जटवारा पुल पर लोहे के खोके दिए गए और उनकी मजबूती भी 100 गुना है पिंक जोन में ही क्यों घोटाला हुआ पिंक जोन में भी लोहे के खोखे मिलने चाहिए और पिंक जोन में कड़ी से कड़ी जांच होनी चाहिए यह आग क्यों लगी और कैसे लगी।