Latest News

तीर्थ नगरी की धड़कन कहे जाने वाली हर की पैड़ी की यह कैसी व्यवस्था?


यहां खुलेआम उड़ाई जाती है नियम कानून की धज्जियां! तीर्थ नगरी के हर की पैड़ी क्षेत्र को यहां की धड़कन कहा जाता है यहां आए दिन तीर्थ नगरी की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में"" हरकी पैड़ी पर रील बनाने का फिर एक मामला सामने आया है।

रिपोर्ट  - अजय शर्मा

हरिद्वार: तीर्थ नगरी के हर की पैड़ी क्षेत्र को यहां की धड़कन कहा जाता है यहां आए दिन तीर्थ नगरी की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में"" हरकी पैड़ी पर रील बनाने का फिर एक मामला सामने आया है। वीडियो रविवार रात का है। जिसमें "हर की पौड़ी क्षेत्र"में मालवीय द्वीप पर दो युवतियां किसी रैप गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं। पीछे लोग भी दिखाई दे रहे हैं जिससे प्रतीत हो रहा है कि वीडियो खुलेआम शूट किया गया है। इससे वहां" व्यवस्था के दावे करने वाली प्रबंधकारिणी" संस्था श्री गंगा सभा और स्थानीय प्रशासन के दावों की हकीकत भी बयां हो रही है। कुछ माह पूर्व भी कुछ युवतियों का अधोवस्त्रों में हरकीपैड़ी पर डांस का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद गंगासभा द्वारा हरकीपैड़ी की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने की बात की गई थी। गंगासभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि गंगासभा ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।आज पुलिस को इसके खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।उधर हरकीपैड़ी चौकी इंचार्ज ने घटना पर कहा कि पुलिस ऐसी घटनाओं के प्रति मुस्तैद है। कुछ माह पूर्व सामने आए ऐसे ही वीडियो पर तीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की गई थी। हालिया घटना की किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गंगासभा के पूर्व महामंत्री प्रदीप झा ने कहा तीर्थ की मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। विशेष कर तीर्थ से जुड़ी संस्थाओं और प्रशासन को सख्ती से ऐसी घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए।

ADVERTISEMENT

Related Post