हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में गिरफ्तार आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन श्री गिर फर्जी गिरफ्तारी के विरोध में घर घर जाकर उनकी रिहाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया।
रिपोर्ट - विकास शर्मा
हरिद्वार 17 मार्च हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में गिरफ्तार आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन श्री गिर फर्जी गिरफ्तारी के विरोध में घर घर जाकर उनकी रिहाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र भट्टीपुर जसदरपुर क्षेत्र में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में घर घर हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही पूर्व मंत्रियों के पास से अभी तक सीबीआई और ईडी कुछ भी हासिल नहीं कर पाई। केंद्र सरकार आप की नीतियों और विकास कार्यों से घबराकर द्वेष भावना के तहत कार्य कर रही है जो कि लोकतंत्र और देश हित में नहीं है। यदि देश की सर्वोच्च संस्थाएं भ्रष्टाचार के मामले में गंभीर है और भ्रष्टाचार से लड़ना चाहती हैं तो सबसे पहले अदाणी को गिरफ्तार करना चाहिए। जिसने एसबीआई बैंक और एलआईसी का अरबों खरबों रुपया लूट लिया। आप पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चला रही है जिसके माध्यम से वह लोगों को जागरूक कर रही है। इस अभियान में कहीं आप कार्यकर्ता शामिल रहे।