सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम के अंर्तगत विकास खंड चिन्यालीसौड़ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी जनता को प्रदान की गई।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
उत्तरकाशी 27 मार्च 2023, सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम के अंर्तगत विकास खंड चिन्यालीसौड़ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी जनता को प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मंडल अध्यक्ष चैन सिंह ने राज्य सरकार की नीतियों,निर्णयों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। इस अवसर पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं से आम लोगों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग ने 27 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की। समाज कल्याण ने 10 वृद्धा पेंशन, एक विधवा पेंशन, 1 तीलू रौतेली पेंशन के फार्म वितरित किए। कृषि विभाग ने कारपेट हाइड्रोक्लोराइड,साइपरमैथ्रीन,नीम आयल ग्लुट्रैप की विक्री की साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी दी। एनएलआरएम ने 86 प्रतिजनों को संबंधित कार्यक्रम की जानकारी दी एवं 8 नए परिवारों को समूह से जोड़ा गया। उद्यान विभाग द्वारा फ्रेंच बीन, भिंडी,लौकी, करेला तोरई, कद्दू आदि के बीज किसानों को वितरित किए।