Latest News

नगर निगम श्रीनगर के विकास कार्यों व स्थानीय कार्यो की समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी ने नगर निगम के सैनिटेशन, कूड़ा निस्तारण सहित विभिन्न विकास कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि विभिन्न मदों में अनुमोदित बजट का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए अधिक प्रासंगिक और बड़ी कार्ययोजना बनायें।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/28 मार्च, 2023ः जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में नगर निगम श्रीनगर के विकास कार्यों व स्थानीय कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने नगर निगम के सैनिटेशन, कूड़ा निस्तारण सहित विभिन्न विकास कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि विभिन्न मदों में अनुमोदित बजट का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए अधिक प्रासंगिक और बड़ी कार्ययोजना बनायें। उन्होंने निर्देशित किया कि विकास कार्यों की टेंडरिंग प्रक्रिया को एक ही चरण में पूर्ण करें तथा कार्ययोजना बनाते समय धन के बेहतर उपयोग को ध्यान में रखें। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि शहर में पेयजल कनेक्टिविटी, सीवरेज प्रबंधन, पार्किंग, सामुदायिक शौचालय, ऑडिटोरियम, हरित पट्टी विकास, सड़क कनेक्टिविटी, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, अवसंरचनात्मक तथा सौन्दर्यीकरण के किये जा सकने वाले सभी तरह के कार्यों की कार्ययोजना बनाते हुए 10 दिन की अवधि के भीतर प्रजेन्टेशन देना सुनिश्चित करें।

Related Post