Latest News

रुद्रप्रयाग में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन


राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराने के लिए एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन|

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 मार्च, 2023, राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराने के लिए एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें जन सेवा बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के चैक वितरण कर लाभान्वित किया गया। दुणगैर देवी मन्दिर परिसर सिदसौड में आयोजित जन सेवा बहुउ्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए मा. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा दुरस्त क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु जन सेवा बहुउदेशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र की जनता का समाधान उन्ही के द्वार पर किया जा सके। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कई महत्वाकाक्षी योजनाऐं संचालित की जा रही है, तथा आज शिविर में कई लाभार्थियों का लाभान्वित किया गया। उन्होने कहा कि किसानों को खेती वाडी करने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है, तथा अब तक उनके विधान सभा क्षेत्र में 2500 कास्तकारों को हल एवं कृषि यंत्र सब्सिडी उपलब्ध कराई गयी है। उन्होनें यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को बीमार होने पर किसी बडे अस्पताल में 5 लाख तक का निशुल्क इलाज किया जाता है, उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने अपना आयुषमान कार्ड नही बनाया है तो वह अपना आयुषमान कार्ड बना लें, ताकि किसी बीमारी के कारण संबंधित व्यक्ति का निशुल्क उपचार किया जा सके। उन्होने कहा कि पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए मा0 प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल व हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति के घर में पानी का कनैक्शन नही किया गया है तो संबधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को उस व्यक्ति को पेय जल कनैक्शन उपलब्ध कराने की जिमेदारी है। उन्होनें यह भी कहा कि उज्वला योजना के अन्तर्गत उनके द्वारा 500 परिवारों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 400 परिवारों को गैस कनैक्शन आवंटित किया गया है।

Related Post