विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन और ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस के संयुक्त तत्वाधान में परमार्थ निकेतन चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर, योग, वेलनेस और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
ऋषिकेश। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन और ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस के संयुक्त तत्वाधान में परमार्थ निकेतन चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर, योग, वेलनेस और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। परमार्थ निकेतन द्वारा प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। स्वामी जी ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरणीय कारणों से होने वाली मौत की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। आंकडों के अनुसार दुनिया भर में 13 मिलियन मौतें पर्यावरणीय कारणों से होती है। इसमें जलवायु संकट भी शामिल है जो मानवता के समक्ष सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है। 90 प्रतिशत से अधिक लोग जीवाश्म ईंधन के जलने से प्रदूषित होने वाली अस्वास्थ्यकर वायु में साँस लेते हैं यह वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियों के लिये स्वास्थ्य का खतरा है, इस स्थिति में स्थायी कल्याणकारी समाज कल्पना नहीं की जा सकती इसलिये हमें अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करना होगा और प्रकृति के अनुकुल जीवन पद्धति को अपनाना होगा। प्रदूषण और प्लास्टिक भी लोगों के जीवन को अत्यिधक मात्रा में प्रभावित कर रहे हैं ऐसे में योग, ध्यान, प्राणायाम के साथ-साथ प्राकृतिक व पारम्परिक जीवन शैली अत्यंत आवश्यक है।