Latest News

जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय, राजस्व कैंटीन का किया स्थलीय निरीक्षण।


जिलाधिकारी टिहरी ने राजस्व अभिलेखागार, आंग्ल अभिलेखागार, जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय, राजस्व कैंटीन का किया स्थलीय निरीक्षण।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 27 नवम्बर, 2024, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित राजस्व अभिलेखागार, आंग्ल अभिलेखागार, जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय, राजस्व कैंटीन का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं को देखा। आंग्ल अभिलेखागार में जिलाधिकारी ने भवन का निरीक्षण कर रिकार्ड रूम में अभिलेख चैक किये। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बौराड़ी को भवन की मरम्मत, रंग-रोगन करने तथा तहसील टिहरी की ओर सड़क मोड़ पर खुले खुल गड्डे को बन्द करने तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद नई टिहरी को भवन के आस-पास झाड़ी कटान एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जिला कार्यालय परिसर के निकट पुरानी राजस्व अधीन कैंटीनों का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त कैंटीन का मलवा हटाने, परिसर में खड़ी जिप्सी को प्रयोग में लाने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय के तीन कार्मिकों के कार्यालय में न बैठने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। राजस्व अभिलेखागार में जिलाधिकारी ने हाल बन्दोवस्त, साविक बन्दोवस्त, एरेन्जेर कक्ष, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष का निरीक्षण कर रिकार्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे रिकार्डिंग एवं अभिलेखों को चैक किया। जिलाधिकारी ने एक टीम बनाकर अभिलेखों को सूचीबद्ध कर अभिलेखों के बस्तों को व्यवस्थित रूप से रखने, सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, रिकार्डिंग स्क्रीन चेंज करने एवं एक माह का बैकअप हार्डडिस्क लगाने को कहा गया। कहा कि राजस्व अभिलेखागार में कार्मिक अपनी आईडी पहनकर रहें। इस दौरान जिलाधिकारी ने गोल्डन फिश कैंटीन के आगे फैली गंदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कैंटीन कार्मिकों डस्टबिन रखने तथा साफ-सफाई एवं झाड़ी कटान करवाने को कहा गया।

ADVERTISEMENT

Related Post