Latest News

टिहरी में ‘‘जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति‘‘ की बैठक


‘‘जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति‘‘ की बैठक आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मंे समिति के पदेन सदस्य/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, विशेष आमंत्रित सदस्य/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सदस्य सचिव/अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी, सदस्य/ संपादक साप्ताहिक सुरकण्डा समाचार शशि भूषण भट्ट, सदस्य/संवाददाता दूरदर्शन/आकाशवाणी जय प्रकाश कुकरेती, सदस्य/स्वतंत्र पत्रकार सूर्य प्रकाश टोडरिया द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

टिहरी/दिनांक 26 अपै्रल, 2023 ‘‘जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति‘‘ की बैठक आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मंे समिति के पदेन सदस्य/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, विशेष आमंत्रित सदस्य/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सदस्य सचिव/अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी, सदस्य/ संपादक साप्ताहिक सुरकण्डा समाचार शशि भूषण भट्ट, सदस्य/संवाददाता दूरदर्शन/आकाशवाणी जय प्रकाश कुकरेती, सदस्य/स्वतंत्र पत्रकार सूर्य प्रकाश टोडरिया द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रकाशित जनपद विकास पुस्तिका 2022-23 का विमोचन भी किया गया। जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल के वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्याा, प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने एवं पत्रकार उत्पीड़न/ समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने तथा जनता की शिकायतों/समस्याओं का समाधान हेतु सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम, जनता मिलन कार्यक्रम, तहसील दिवस, बहुउद्देशीय शिविर, सीएम हेल्पलाइन आदि के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है। इसके साथ ही मीडिया के माध्यम से संज्ञान में लाये जा रहे प्रकरणों पर भी कार्यवाही की जा रही है।

ADVERTISEMENT

Related Post