Latest News

'मन की बात' के 100वें संस्करण का प्रसारण देशभर में किया गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें संस्करण का प्रसारण देशभर में किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों से बात की जो समाज में परिवर्तन लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा, संस्कृति, स्वच्छ भारत अभियान, नारीशक्ति, खेल, रोजगार की बात की।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

रुद्रप्रयाग 30 अप्रैल 2023* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें संस्करण का प्रसारण देशभर में किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों से बात की जो समाज में परिवर्तन लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा, संस्कृति, स्वच्छ भारत अभियान, नारीशक्ति, खेल, रोजगार की बात की। जनपद रुद्रप्रयाग के जिला कार्यालय एन आई सी कक्ष सहित समस्त विकासखंडों एवं ग्राम पंचायतों , समस्त स्कूलों, कॉलेजों में मन की बात कार्यक्रम को लोगों द्वारा सुना गया। जिला कार्यालय एन आई सी कक्ष मे मन की बात कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दिक्षित , श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार,अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी , जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे । मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सिमलटी ने अवगत कराया है कि जनपद के 108 इंटर कॉलेजों 523 प्राइमरी स्कूलों एवं 144 जूनियर हाई स्कूलों एवं 28 प्राइवेट स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर माननीय प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना गया ।

ADVERTISEMENT

Related Post