मत्स्य पालन, पशुपालन और डेरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के तत्वधान में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पीएमएमसवाई के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मन की बात के एक सौ संस्करण के अवसर पर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए विभिन्न राज्यों के जनपदों में मत्स्य पालकों हेतु आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
उत्तरकाशी 30 अप्रैल 2023 मत्स्य पालन, पशुपालन और डेरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के तत्वधान में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पीएमएमसवाई के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मन की बात के एक सौ संस्करण के अवसर पर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए विभिन्न राज्यों के जनपदों में मत्स्य पालकों हेतु आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में जनपद उत्तरकाशी के प्रक्षेत्र गणेशपुर, रमालगांव,धराली, हर्षिल तथा मोरी के मत्स्य पालकों ने प्रधाममंत्री जी की मन की बात को सुना। मत्स्य विभाग द्वारा आउटरीच प्रोग्राम तथा मन की बात का सीधा प्रसारण कर मत्स्य पालकों तक पहुँचाया गया।