Latest News

रोमांचक मैच में गिन्नी फिलामेंट की टीम ने एएलएफ को 2 रन से हराया


सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गिन्नी फिलामेंट की टीम ने 2 रनों के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की।‌ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के अंतिम ओवर में एएलएफ के कप्तान को आउट कर जीत हासिल की।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गिन्नी फिलामेंट की टीम ने 2 रनों के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की।‌ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के अंतिम ओवर में एएलएफ के कप्तान को आउट कर जीत हासिल की। गौरतलब है कि सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट लीग के रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इस टुर्नामेंट में सिडकुल इंडस्ट्री की 16 टीमें हिंदुस्तान लीवर, सायनोकेम गोदरेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, गिन्नी फिलामेंट्स, हैवेल्स , c&s , टीसीपीएल , लोटस ,एएलएफ,विप्रो,किर्बी इंडो-एशियन, हैवेल्स, विजय इलेक्ट्रिकल्स, होलिनिक्स भाग ले रही हैं। इस टुर्नामेंट का एक बहुत ही रोमांचक मैच में गिन्नी फिलामेंट्स के साथ ए एलएफ टीम का मैच हुआ। जिसमें से गिन्नी फिलामेंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गिन्नी फिलामेंट की पूरी टीम 15 ओवर 4 गेंद में 121 रन बनाकर के ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा रन विकास सैनी ने बनाया। ए एल एफ को जीत के लिए 20 ओवर में 122 रन का लक्ष्य मिला । जिसमें से गिन्नी ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी और फील्डिंग के बदौलत एल्फ के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते रहे । अंत का अंतिम ओवर कप्तान मनीष नौटियाल ने अपने हाथों में लिया जिसमें से 2 रन एलएफ को जीत के लिए चाहिए था,। यह मैच काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। कौन सी टीम जीतेगी । इसका अंदाजा कोई लगा नहीं पा रहा था। अंतिम ओवर जब कप्तान मनीष नौटियाल ने अपने हाथों में लिया तो किसी को यह विश्वास नहीं था कि वह कप्तानी पारी में विकेट लेकर के गिन्नी फिलामेंट को जीत दिला देंगे‌ वही हुआ कप्तान ने टीम मैनेजमेंट पर अपना भरोसा कायम रखा और 16वें ओवर में उन्होंने विकेट लेकर के गिन्नी फिलामेंट को लीग मैच में पहला मैच जिताने में कामयाब रहे। गिन्नी फिलामेंट्स की टीम 2 रन से विजई घोषित हुई!! मैच समाप्ति के अंत में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ए एल एफ की टीम को पुरस्कार दिया एवं गिन्नी फिलामेंट्स फैक्ट्री में अपनी प्रतिद्वंदी टीम एल्फ को सभी को एक एक गिफ्ट देकर के सम्मानित किया और दोनों टीमों ने खेल भावना के साथ खेल खेला इसकी प्रशंसा की! इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से सुदेश श्रीवास्तव सक्षम पाठक कुल तेज सिंह एवं बी के त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे! गिन्नी फिलामेंट्स अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदीप पात्रा, मधुकर शर्मा, मुकेश सक्सेना ,परविंदर त्यागी, पूनम सारस्वत, प्रियंका ,अनिकेत सहित कई लोग उपस्थित थे!

ADVERTISEMENT

Related Post