तीर्थ नगरी की सफाई व्यवस्था बिगड़ती जा रही है यहां जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं!यहां तक की गंगा घाट भी गंदगी की चपेट में हैं.इससे यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव रहा है।
रिपोर्ट - अजय शर्मा
" हरिद्वार: तीर्थ नगरी की सफाई व्यवस्था बिगड़ती जा रही है यहां जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं!यहां तक की गंगा घाट भी गंदगी की चपेट में हैं.इससे यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव रहा है। वहीं इस तरह की व्यवस्था से तीर्थ नगरी की छवि भी धूमिल होती है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों तीर्थ नगरी में यात्रियों की तादाद बढ़ रही है.यहां आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं को सुचारू व्यवस्थाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। नगर निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करता है लेकिन इसके बाद भी जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. इतना ही नहीं गंगा के घाटों पर भी गंदगी की भरमार है जगह-जगह पसरी गंदगी और दुर्गंध युक्त कूड़े के ढेरों से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है तथा इस तरह की व्यवस्था से तीर्थ नगरी की छवि धूमिल हो रही है भले ही स्थानीय प्रशासन तीर्थ नगरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने का दावा कर रहा हो लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयां करती हैं।