Latest News

तहसील लक्सर परिसर में ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन


तहसील लक्सर परिसर में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने भी प्रतिभाग किया तथा कानून एवं व्यवस्था से सम्बन्धित आम जन की शिकायतों का निराकरण करते हुये सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील लक्सर परिसर में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने भी प्रतिभाग किया तथा कानून एवं व्यवस्था से सम्बन्धित आम जन की शिकायतों का निराकरण करते हुये सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये। ’’तहसील दिवस’’ में कुल 30 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस किसी भी विभाग को जन-सामान्य की समस्या का समाधान करना है, वे आवेदन पत्र में निर्धारित समय के अनुसार मेरिट के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस मौके पर सरकारी भूमि पर कब्जे के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के पूर्व में अधिकारियों को दिये गये निर्देशों का उल्लेख करते हुये कहा कि जहां पर भी अगर सरकारी भूमि पर कब्जा है, तो उसकी सूचना यथाशीघ्र दें तथा यह रिपोर्ट देने का अन्तिम मौका होगा अन्यथा की स्थिति में किसी भी अन्य माध्यम-मीडिया, जन-प्रतिनिधि आदि से सरकारी जमीन पर कब्जे की सूचना मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी की सरकारी सम्पत्ति पर कब्जे के सम्बन्ध में मिलीभगत मानी जायेगी। तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में राजस्व, विद्युत, विधवा/वृद्धावस्था पेंशन, पुलिस, जमीन की पैमाइश, अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, पानी की निकासी आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये।

ADVERTISEMENT

Related Post