हरिद्वार में दिन प्रतिदिन गंभीर होती यातायात व्यवस्था व यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के भीतर चलाए जाने वाली पॉड टैक्सी परियोजना का इसके रूट संचालन को लेकर चारों और विरोध हो रहा है महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि जनहित में पॉड कार का निर्धारित रूट सिर्फ जनभावनाओं, धार्मिक शोभायात्राओं ,हरिद्वार की पौराणिकता को खत्म करने का प्रयास है।
रिपोर्ट - विकास शर्मा
हरिद्वार 2 मई हरिद्वार में दिन प्रतिदिन गंभीर होती यातायात व्यवस्था व यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के भीतर चलाए जाने वाली पॉड टैक्सी परियोजना का इसके रूट संचालन को लेकर चारों और विरोध हो रहा है महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि जनहित में पॉड कार का निर्धारित रूट सिर्फ जनभावनाओं, धार्मिक शोभायात्राओं ,हरिद्वार की पौराणिकता को खत्म करने का प्रयास है। हरिद्वार की जनता, व्यापारी पॉड कार परियोजना के खिलाफ नहीं हैं, सिर्फ उसके रूट को लेकर मुखर हैं, क्योंकि जिस रूट पर मेट्रो परियोजना अधिकारी सर्वे टीम ने बिना भौगोलिक परिस्थिति का आंकलन किये डीपीआर तैयार की और अब गंगा सभा, सामाजिक सगठनाें, व्यापार मंडलों के विरोध के बावजूद उस रूट पर कार्य करने को तैयार हैं, वो निश्चित ही शहर के भूमिगत कार्याें, कुम्भ पेशवाई मार्ग से निकलने वाली शोभा यात्राएं, व्यस्तम मार्गों, ट्रैफिक व्यवस्था संचालन, कार्यों के दौरान आर्थिक व्यापारिक नुकसान पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। व्यापारियों ने मांग की है कि बाहरी रूट से एक अच्छे व्यू के साथ सरकारी भूमि का अधिग्रहण न करके निजी भूमि अधिग्रहण करना जांच के दायरे में आता है। कोई भी योजना जनता के लिए बनाई जाती है, जिसमें किसी का अहित न हो, लेकिन पॉड कार निर्धारित रूट हरिद्वार अहित के अलावा कुछ नहीं। इसका रूट बदलाव कर धार्मिक एवं जनभावनाओं का सम्मान किया जाए। व्यापारी सरकार की योजना शहर के विकास और सौंदर्यीकरण का स्वागत करते हैं, लेकिन उसका रूट अगर जनभावनाओं के अनुरूप नहीं है तो उसे बदलना चाहिए। शहर के मुख्य विभागों की बिना एनओसी लिए बिना जनता की राय लिए अपनी मर्जी से अनैतिक डीपीआर तैयार की गई। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए का कि परियोजना अधिकारी सिर्फ सरकार को भ्रमित करने का प्रयास करते हुए निर्धारित रूट को जनता पर थोपना चाहते हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाठ टैक्सी के परिचालन के रोड पर लोड लेकर व्यापारियों का संघर्ष जारी रहेगा।