Latest News

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पेंशनर्स की कार्यकारिणी की बैठक


गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पेंशनर्स की कार्यकारिणी की एक बैठक आज प्रबंधन संकाय में आयोजित की गई। पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव गिरीश सुन्दरियाल बताया कि पेंशनर्स को पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा आधी अधूरी पेंशन का ही भुगतान किया जा रहा है। दुःख की बात है कि पिछले दो महीनों से पेंशन का कोई भुगतान नहीं किया गया है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पेंशनर्स की कार्यकारिणी की एक बैठक आज प्रबंधन संकाय में आयोजित की गई। पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव गिरीश सुन्दरियाल बताया कि पेंशनर्स को पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा आधी अधूरी पेंशन का ही भुगतान किया जा रहा है। दुःख की बात है कि पिछले दो महीनों से पेंशन का कोई भुगतान नहीं किया गया है। जिससे सभी पेंशनर्स आर्थिक रूप से अत्यंत कठिन स्थिति से गुजर रहे हैं। बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस विषय में पत्र लिखा जाए, तथा इस समस्या को हल करने की प्रार्थना की जाए। इसके साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि पेंशनर्स का एक डेलीगेशन हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा मनोनीत आब्जर्वर सेवा निवृत्त जज वी के बिष्ट से मिलने जाए, तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भारत भूषण ने बताया कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग धरना, प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। बैठक में प्रोफेसर बी डी जोशी, प्रोफेसर मुकेश रंजन वर्मा, प्रोफेसर एस के श्रीवास्तव, महावीर यादव, हेमंत कुमार आत्रेय, डॉ प्रदीप कुमार जोशी आदि उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post