Latest News

पौड़ी प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर द्वारा जनपद के कोषागार का निरीक्षण किया गया।


जनपद के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर द्वारा जनपद के कोषागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत दी जाने वाली पेंशन की कोषागार स्तर से तथा समाज कल्याण विभाग के स्तर से संपादित की जाने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया और औपचारिकताओं की जानकारी ली।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/04 मई, 2023 जनपद के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर द्वारा जनपद के कोषागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत दी जाने वाली पेंशन की कोषागार स्तर से तथा समाज कल्याण विभाग के स्तर से संपादित की जाने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया और औपचारिकताओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान समय में 03 माह में सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों की पेंशन प्रेषित की जा रही है। उन्होंने यह जानना चाहा कि प्रक्रिया को ऑनलाइन स्तर से किस तरह से और आसान किया जा सकता है ताकि पेंशन हर माह जारी हो पाय। इसके लिए उन्होंने समाज कल्याण की विभागीय स्तर की तथा कोषागार स्तर की दोनों स्तर की ऑनलाइन प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोंनों स्तरों की ऑनलाइन प्रक्रिया देखने के बाद देखा जाएगा कि कहां पर हम कितना सुधार कर सकते हैं ताकि पेंशन मासिक रूप से जारी की जा सके।

ADVERTISEMENT

Related Post