Latest News

श्री केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरुक किया


श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग में स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है जिससे स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, होटल व्यवसायियों एवं आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरुक किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग में स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है जिससे स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, होटल व्यवसायियों एवं आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरुक किया जा रहा है। कर अधिकारी जिला पंचायत गोविंद सिंह तिवारी ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा को स्वच्छ और सुगम बनाने की मुहिम के अंतर्गत अंतर्गत आज सोनप्रयाग बाजार में स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यात्रा मार्ग पर गिरे पड़े कूड़े कचरे को एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिला पंचायत के कार्मिक, स्वजल, सुलभ इंटरनेशनल, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा महिला संगठनों के लोगों ने भाग लिया। उक्त यात्रा मार्ग पर न केवल जागरुकता रैली निकाली गई अपितु स्वच्छता कर्यक्रम भी चलाया गया जिसमें पूरे मार्ग से लगभग 04 बोरी लगभग 1 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया। रैली मार्ग पर स्थित सभी सार्वजनिक शौचालयों के साफ-सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया जो कि बेहतर पाई गई। रैली कर्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा यात्रियों से यात्रा में पॉलिथिन का प्रयोग न करने तथा कूड़ा कूड़ेदानों में ही डालने की अपील भी की गई। सीतापुर पार्किंग में समापन के अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

ADVERTISEMENT

Related Post