Latest News

कांवड़ मेला-23 की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक


जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में कांवड़ मेला-23 की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। कांवड़ मेला-2023 की तैयारी बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय सिंह ने भी प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में कांवड़ मेला-23 की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। कांवड़ मेला-2023 की तैयारी बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय सिंह ने भी प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने विगत दिनों कांवड़ मेला-2023 के सम्बन्ध में हुई बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में जानकारी ली तो अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने प्रत्येक विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये कांवड़ मेला की व्यवस्थाओं में आने वाले व्यय आकलन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। श्री विनय शंकर पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कांवड़ मेले में स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थाओं हेतु उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये व्यय आकलन के सम्बन्ध में जानकारी ली तो उन्होंने विभिन्न दवाओं की खरीद, मेडिकल कैम्म आदि में आने वाले व्यय आकलन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जनपद के अस्पतालों में कुल कितने बैड हैं तथा निजी अस्पतालों में कुल कितने बैड हैं तथा इसके अलावा कौन-कौन सी स्वास्थ्य के क्षेत्र में कांवड़ मेला की दृष्टि से व्यवस्थायें की जा रही हैं, की भी जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त अगर आप कोई अन्य विस्तार देना चाहते हैं, तो दे सकते हैं तथा कहीं पर भी कोई कमी नहीं आनी चाहिये। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ मेला क्षेत्र में कहां-कहां पर प्रकाश की व्यवस्था की जानी है, को चिह्नित कर लिया गया है, उसी अनुसार व्यय आकलन प्रस्तुत किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग सहित प्रत्येक कांवड़ मेला क्षेत्र में जहां पर भी प्रकाश व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता है, उसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

ADVERTISEMENT

Related Post