Latest News

‘‘कारगिल विजय दिवस’’ जनपद में बडे हर्षोल्लास से मनाया गया।


शौर्य एवं पराक्रम का उत्सव ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ जनपद में बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला पंचायत परिसर में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना सहित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) भास्कर बनर्जी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान और तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने कारगिल शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुलिस एवं एनसीसी जवानों ने शहीदों को सलामी दी।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 26 जुलाई,2023, शौर्य एवं पराक्रम का उत्सव ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ जनपद में बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला पंचायत परिसर में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना सहित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) भास्कर बनर्जी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान और तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने कारगिल शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुलिस एवं एनसीसी जवानों ने शहीदों को सलामी दी। कारगिल युद्ध में देश के 527 जिसमें उत्तराखंड राज्य के 75 और चमोली जनपद के 11 जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था। ब्लाक स्तरों पर भी शौर्य दिवस पर पौधरोपण सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। शौर्य दिवस पर जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल शहीद नायक दिलवर सिंह के भतीजे रोहित, शहीद राइफल मैन अमित नेगी के चाचाजी बलवंत सिंह, शहीद सिपाही हिम्मत सिंह के परिजन विक्रम सिंह, शहीद नायक आनंद सिंह के भाई खुशाल सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीलंका में लिबरेशन तमिल टाइगर के उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद राइफल मैन सुरेन्द्र सिंह की पत्नी शांति देवी, नायक आनंद सिंह की पत्नी कला देवी एवं शहीद सैनिक जगदीश प्रसाद पुरोहित पत्नी ऊषा देवी को भी सम्मानित किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post