Latest News

रुद्रप्रयाग में कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया


अटल आदर्श राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जनपद के सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

रुद्रप्रयाग 26 जुलाई, 2023 अटल आदर्श राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जनपद के सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने सभी को शौर्य दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के लिए समर्पित दिन है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के अदम्य पराक्रम के कारण हमें गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। अति विशिष्ट अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने वर्ष 1999 में भारत-पाक कारगिल युद्ध व भारतीय सैन्य की ऐतिहासिक वीरगाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में कुल 527 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी जिनमें से अकेले 75 सैनिक उत्तराखंड राज्य तथा 03 सैनिक जनपद रुद्रप्रयाग से हैं। उन्होंने वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष 26 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ADVERTISEMENT

Related Post