शिवालिक पर्वतमाला में स्थित मनसादेवी पहाड़ी पर इधर बरसात की वजह से हिलबाईपास व आबादी वाले क्षेत्रों में जगह-जगह लगातार हो रहे भू-स्खलन को देखते हुये जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल की पहल पर निदेशक उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र (यूएलएमएमसी) श्री शान्तनू सरकार के निर्देशन में विशेषज्ञों की एक टीम, जिसमें यूएसडीएमए जीआईएस एक्सपर्ट डाॅ0 रोहित कुमार, यूएसडीएमए भूवैज्ञानिक डाॅ0 टन्ड्रिला सरकार ने बुधवार को बरसते हुये पानी के बीच पूरे भूस्खलन वाले क्षेत्रों का व्यापक व गहन स्थलीय निरीक्षण किया।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
दिनांक 26 जुलाई,2023 हरिद्वार: शिवालिक पर्वतमाला में स्थित मनसादेवी पहाड़ी पर इधर बरसात की वजह से हिलबाईपास व आबादी वाले क्षेत्रों में जगह-जगह लगातार हो रहे भू-स्खलन को देखते हुये जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल की पहल पर निदेशक उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र (यूएलएमएमसी) श्री शान्तनू सरकार के निर्देशन में विशेषज्ञों की एक टीम, जिसमें यूएसडीएमए जीआईएस एक्सपर्ट डाॅ0 रोहित कुमार, यूएसडीएमए भूवैज्ञानिक डाॅ0 टन्ड्रिला सरकार ने बुधवार को बरसते हुये पानी के बीच पूरे भूस्खलन वाले क्षेत्रों का व्यापक व गहन स्थलीय निरीक्षण किया। विशेषज्ञों की टीम मेला अस्पताल तिराहा होते हुये सर्वप्रथम ब्रह्मपुरी गेट के पास पहुंची, जहां से पैदल चलते हुये एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारी श्री रविन्द्र पुण्डीर ने मनसा देवी पहाड़ी पर जगह-जगह हुये भूस्खलन के स्थलों को विशेषज्ञ टीम को दिखाते हुये मंशादेवी पैदल मार्ग पर पहुंचे। यहां से होते हुये टीम व्यू प्वाइण्ट पर पहुंची और पूरी पहाड़ी का जायजा लेते हुये आगे की ओर बढ़ते चले गये। जैसे ही आगे बढ़े तो एक जगह पर काफी भूस्खलन हुआ था, जहां पर चलना भी मुश्किल हो रहा था, की परवाह किये बैगर विशेषज्ञों की टीम सहित सम्बन्धित अधिकारी संकरे फिसलने वाले मार्ग पर चलते हुये भूस्खलन के कारणों की पड़ताल करते हुये आगे के गन्तव्य पर पहुंचे।