लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के निदेशक श्री श्रीनिवास आर. कटिकिथला ने कहा कि आप संवेदनशील बनिए, अपना दिल और मन को साफ रखिए और अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगायें, तभी राष्ट्र का नवनिर्माण होगा।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार 27 जुलाई। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के निदेशक श्री श्रीनिवास आर. कटिकिथला ने कहा कि आप संवेदनशील बनिए, अपना दिल और मन को साफ रखिए और अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगायें, तभी राष्ट्र का नवनिर्माण होगा। वे देवसंस्कृति विश्व विद्यालय के 43वाँ ज्ञानदीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं में खूब ऊर्जा होती है, हमारे संस्थान में आने वाले प्रत्येक आईएएस प्रशिक्षु युवा होते हैं। उन्हें भी निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रशिक्षण व संकल्प दिलाया जाता है। श्री कटिकिथला ने कहा कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में आपको जो शिक्षण दिया जा रहा है, अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति, परिवार, समाज व राष्ट्र निर्माण इन चारों का समन्वय व्यक्ति के कल्याण में होना चाहिए। यहाँ जो शिक्षा प्राप्त करेंगे, उसे समाज में दिल खोल कर बांटिए, बहुत खुशी मिलेगी। देश का भविष्य आपके हाथों में है।