Latest News

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी


इस मौके पर 60 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुनर्वास, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नगरपालिका आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

टिहरी/दिनांक 28 अगस्त, 2023 जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 60 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुनर्वास, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नगरपालिका आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। साथ ही अधिक से अधिक फिल्ड विजिट करने, कार्यालयों में निरीक्षण पंजिका बनाकर अपने अधीनस्थ कार्यालयों में निरीक्षण करने तथा माह अपै्रल से अगस्त, 2023 तक समस्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत कुल भ्रमण/दर्ज शिकायतें/सन्दर्भित पत्र एवं निस्तारण की सूचना गूगल सीट में भरने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता सुन्दर सिंह रावत प्रतापनगर से वार्ता कर जांच की गई कि उनकी शिकायत निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा फोन कॉल किया गया अथवा नहीं, संबंधित द्वारा बताया गया कि शिकायत के संबंध में अधिकारी द्वारा फोन कॉल की गई, जिससे वह संतुष्ठ है। जिलाधिकारी ने जिला योजना/राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत समीक्षा करते हुए कम प्रगति वालें विभागों को कार्यों में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये गये। सभी विभागों को दैवीय आपदा क्षति के इस्टीमेट बनाकर टेण्डर करने तथा प्राक्कलन 31 अगस्त, 2023 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ई-ऑफिस, अपणू स्कूल अपणू प्रमाण, पीएम स्वनिधि, पीएम आवास, जल जीवन मिशन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, केसीसी एवं ईकेवाईसी, आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

ADVERTISEMENT

Related Post