Latest News

फोन नंबर के बिना कर सकेंगे एक्स पर ऑडियो व वीडियो कॉल


एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि एक्स के जरिए लोग मंच पर विचार पोस्ट करने और चैट करने के साथ जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकेंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दुनियाभर के सोशल मीडिया एप्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं देने की होड़ लगा ली है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि एक्स के जरिए लोग मंच पर विचार पोस्ट करने और चैट करने के साथ जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकेंगे। इसके लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी। उपयोगकर्ता यूजर नेम के जरिए इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। थ्रेड्स के बाद बढ़ी तनातनी:एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच सोशल मीडिया मंच परसुविधाएं बढ़ाने की जंग तब शुरू हुई जब जुकरबर्ग ने एक्स जैसा प्लेटफॉर्म थ्रेड्स लॉन्च किया। तनातनी इतनी बढ़ी की मस्क जुकरबर्ग से लड़ने को तैयार थे। हालांकि जुकरबर्ग ने कह दिया कि वो घर पर नहीं है। अब मस्क ने जुकरबर्ग को दूसरे तरीके से पटखनी देने की तैयारी की है। मेटा लगातार जोड़ रहा नए फीचर्स: मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगातार नए फीचर्स जोड़ रहे हैं। व्हाट्सऐप पर चैट, स्टेटस पोस्ट, ऑडियो-वीडियो कॉल, पेमेंट सिस्टम और प्राइवेसी के तहत कई फीचर्स जोड़े गए हैं। फेसबुक में प्रोफाइल लॉक की सुविधा से लोगों की निजता सुरक्षित हुई है। एक्स की तर्ज पर फेसबुक भी ब्लू टिक अकाउंट सत्यापन की सुविधा दे रहा है। स्टोरी लगाने के साथ मैसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा पहले से है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी, हाईलाइट्स और चैट के साथ किसी अपने की पोस्ट पर इमोजी पोस्ट कर कमेंट करने की सुविधा है।

ADVERTISEMENT

Related Post