जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों द्वारा आज 43 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई, आवास, मुआवजा आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 04 सितंबर, 2023 जनपद वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों द्वारा आज 43 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई, आवास, मुआवजा आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम में चमस्वाड़ा के ग्रामीणों ने बज्यूण-हड़ेटीखाल मोटर मार्ग निर्माण के तहत डंपिंग जोन के मलवे की उचित व्यवस्था न किए जाने की शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा भारी बारिश से सेरा व कुंडरी तोक की क्षतिग्रस्त नहरों से किसानों को सिंचाई में हो रही परेशानी के संबंध में शिकायत दर्ज की गई। चमस्वाड़ा प्रधान हेमा देवी ने सनबैंड से बज्यूण बैंड तक मोटर मार्ग में सर्वेक्षण होने के बाद भी ग्रामीणों की नाराजगी के संबंध में अवगत कराया। धारतोंदला के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र में लगातार हो रहे भू-स्खलन की समस्या से अवगत कराया। रौठिया के ग्रामीण गिरीश सिंह ने गांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में हो रही अनियमितताओं तथा पेलिंग की शकुतंला देवी ने पीएमजीएसवाइ के तहत अधिग्रहित किए गए खेतों का मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज की। बणखिल के वन पंचायत सरपंच यशवंत सिंह ने बणखिल में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने तथा ट्रांसफार्मर को गांव के समीप ही लगाने के संबंध में, थाती बड़मा निवासी जय ओम प्रकाश ने विभागीय लापरवाही के कारण स्याली-तिबोनिया-धरियांज मोटर मार्ग न किए जाने, मक्कू निवासी गोपाल लाल व बावई निवासी धर्मेंद्र राज ने अटल आवास दिलाए जाने, मलांऊ के गजेंद्र सिंह करासी ने जल जीवन मिशन योजना के तहत जल संयोजन करने तथा डांगी पठालीधार की मंजू देवी ने आर्थिक सहायता चाहने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया।