युवती से सामूहिक दुष्कर्म’ के मामले की खबर पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग से वार्ता की और घटना में शीघ्रता से कार्यवाही किए जाने, सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए व उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 04 सितंबर, 2023 रुद्रप्रयाग की मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान एसपी को कहा जल्द करें कड़ी कार्यवाही जनपद रुद्रप्रयाग में धारकुड़ी से बेहद ही शर्मसार कर देने वाली घटना ’मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म’ के मामले की खबर पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग से वार्ता की और घटना में शीघ्रता से कार्यवाही किए जाने, सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए व उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस तरह की घटना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने बताया कि यह प्रकरण रेवेन्यू पुलिस क्षेत्र से शुक्रवार को रेगुलर पुलिस के पास आ गया है तथा इस मामले में हमारे (रेगुलर पुलिस) द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस गंभीरता से मामले में कार्यवाही कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि यह बहुत ही निन्दनीय मामला है। ऐसी घटिया मानसिकता के लोगो को समाज मे रहने का बिल्कुल अधिकार नही है। यदि उन्होंने उस मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ गलत किया है तो उन्हें जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और पीड़िता को हर संभव मदद के साथ न्याय दिलाया जाएगा। वहीं आयोग की अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि अगर किसी भी महिला को किसी भी स्तर पर प्रताड़ित किया जाता है तो महिला आयोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कार्यवाही व प्रयास करेगा और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगा।