Latest News

हरिद्वार जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई।


मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में ग्राम विकास के अधीन स्थापित रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के क्रियान्वन/संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में ग्राम विकास के अधीन स्थापित रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के क्रियान्वन/संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी को बैठक में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के पदाधिकारियों श्री प्रशान्त उप्रेती एवं शैलेश रावत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि राज्य के सामुदायिक संगठनों, स्वरोजगारियों आदि को तकनीकी जानकारी प्रदान करने, उनकी वर्तमान आजीविका को सुदृढ़ बनाने तथा उनमें उद्यमशीलता विकसित किये जाने के उद्ेश्य से पौड़ी के दुगड्डा तथा अल्मोड़ा के हवालबाग विकास खण्ड में एक-एक रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर की स्थापना की गयी है। इसी के तहत जनपद हरिद्वार में भी अधिक से अधिक लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने हेतु 1200 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत अभी तक रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा 356 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। श्री प्रतीक जैन द्वारा कि रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा कौन-कौन सी सेवायें प्रदान की जाती हैं, के सम्बन्ध में पूछे जाने पर पदाधिकारियों ने बताया कि इसके अन्तर्गत राज्य में उद्यमशीलता की मानसिकता विकसित करना, उद्यम करने सम्बन्धी विचार को धरातल पर क्रियान्वित करने में सहयोग प्रदान करना, व्यवसाय की योजना बनाने में सहयोग प्रदान करना, व्यवसाय के पंजीकरण, उत्पादन, विपणन आदि में विधिक पहलुओं में मदद करना, बाजार तक पहुंच एवं लिंकेज में सहयोग, वित्तीय सेवायें हेतु पहुंच एवं निवेश के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्रदान करना, विभिन्न अवधियों के प्रशिक्षण सत्र आयोजित करना आदि सेवाओं के माध्यम से सामुदायिक संगठनों, स्वरोजगारियों को पूरी मदद की जाती है।

ADVERTISEMENT

Related Post