Latest News

रुद्रप्रयाग में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण


क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत आज मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपली में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन|

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 सितंबर, 2023 क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत आज मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपली में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना गया। क्षेत्र वासियों द्वारा आवास, पेंशन, राशन कार्ड, पेयजल, विद्युत, आधार कार्ड, क्षतिग्रस्त गौशाला का मुआवजा आदि से संबंधित 32 शिकायतें दर्ज कराई गई जिनमें 15 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों का निराकरण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत ग्राम पिपली की सोना देवी ने गौशाला टूटने के कारण गाय मर जाने का मुआवजा एवं पेंशन लगाए जाने की मांग की गई। माहेश्वरी देवी पत्नी पुरूषोत्तम ने राशन कार्ड न बनाए जाने, प्रेम लाल पुत्र बच्चू लाल ने पेंशन हेतु आॅनलाइन आवेदन किया गया लेकिन अभी तक पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है। मीना देवी पत्नी लक्ष्मीमित्र ने कच्चा आवास होने के कारण प्रधानमंत्री आवास की मांग की गई। इमला देवी पत्नी जसपाल सिंह ने मकान जीर्ण शीर्ण होने के कारण आवास की मांग की। दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि ग्रामीणों के जो आधार कार्ड बनाए गए हैं उनमें कई त्रुटियां हैं जिस पर उनके द्वारा आधार कार्ड को सही कराने की मांग की गई। क्षेत्र वासियों द्वारा क्षेत्र में पानी की समस्या से भी अवगत कराया गया तथा क्षेत्रवासियों द्वारा विद्युत विभाग द्वारा मीटर रीडिंग नहीं की जा रही है तथा बिजली के बिल भी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post