क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर काॅलेज टैंठी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 05 सितंबर, 2023 क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर काॅलेज टैंठी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा कुल 10 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर जुंटई की प्रधान श्रीमती आशा देवी ने गांव की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। क्वल्ली के ग्रामीणों ने बरसात से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत करने की मांग की गई। दानकोट के सते सिंह ने खाता-खतौनी में सही नाम अंकित करने, बैरांगणा के पूर्व प्रधान जयकृष्ण भट्ट ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन मरम्मत के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इसके साथ ही उन्होंने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं। संकरोड़ी निवासी चंद्र सिंह ने भारी बारिश के कारण पुश्ता टूटने से आवासीय भवन को उत्पन्न हुए खतरे के संबंध में तथा गैरसारी की उषा देवी ने कांडई-टैंठी-पाटा मोटर मार्ग में उनके अधिग्रहित किए गए खेतों का मुआवजा दिए जाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया।