Latest News

अगस्त्यमुनि के टैंठी गांव में जनमानस को पोषण, स्वास्थ्य एवं संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी


सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड अगस्त्यमुनि के टैंठी गांव में बाल विकास परियोजना द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह के तहत विभागीय स्टाॅल लगाया गया। इस दौरान उपस्थित आम जनमानस को पोषण, स्वास्थ्य एवं संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 सितंबर, 2023 सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड अगस्त्यमुनि के टैंठी गांव में बाल विकास परियोजना द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह के तहत विभागीय स्टाॅल लगाया गया। इस दौरान उपस्थित आम जनमानस को पोषण, स्वास्थ्य एवं संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास विभाग द्वारा चिकित्सकों व एएनएम की उपस्थिति में स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें नजदीकी गांवों के 16 बच्चों द्वारा हिस्सा लिया गया। वहीं चिकित्सकों द्वारा उपस्थित बच्चों की स्वास्थ्य व उनके मातृ शिशु प्रतिरक्षण कार्ड में नियमित टीकाकरण की जांच की गई। प्रतियोगिता में टैंठी गांव की अवनी पहले स्थान पर रही। इसके अलावा दूसरे स्थान पर टैंठी गांव की ही सृष्टि, तीसरे स्थान पर सुराड़ी की सलोनी तथा चैथे स्थान पर जुंटई के मास्टर मयंक रहे। इन बच्चों को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में डाॅक्टरों व विभागीय सुपरवाईजर्स द्वारा उपस्थित अभिभावकों की काउंसलिंग करते हुए बच्चों को कुपोषण मुक्त रखने, मोटे अनाज, हरी सब्जियां इत्यादि का सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post