Latest News

अल्मोड़ा द्वारा बेस चिकित्सालय हेतु चलायी जा रही शटल सेवा


जी0जी0आई0सी0 तिराहे से बेस चिकित्सालय के मध्य संचालित शटल सेवा का रूट परिवर्तित करते हुए जी0जी0आई0सी0 तिराहे से अपर माल रोड होते हुए बेस तक तथा बेस से करबला होते हुए जी0जी0आई0सी0 तिराहा तय किया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अल्मोड़ा उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि नगरपालिका परिषद्, अल्मोड़ा द्वारा बेस चिकित्सालय हेतु चलायी जा रही शटल सेवा के अस्थायी रूप से दिनॉंक 26 अगस्त, 2023 से 06 सितम्बर, 2023 (कुल 12 दिन) हेतु ट्रायल के रूप में जी0जी0आई0सी0 तिराहे से बेस चिकित्सालय के मध्य संचालित शटल सेवा का रूट परिवर्तित करते हुए जी0जी0आई0सी0 तिराहे से अपर माल रोड होते हुए बेस तक तथा बेस से करबला होते हुए जी0जी0आई0सी0 तिराहा तय किया गया है। अल्मोड़ा दिनांक 08 सितम्बर,2023 (सू0वि0)- जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि तहसीलदार सदर/ग्रामीण ने बताया कि दिनॉंक 08 जून, 2023 को लगभग 02ः00 बजे दोपहर कोसी-कठपुड़िया रानीखेत मोटर मार्ग पर ग्राम ज्योली के निकट महिन्द्रा एक्सयूबी 300 वाहन सं0 यू0पी020सीएच5864 व आल्टो यूके01सी3958 की आपस में आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में कुल 05 व्यक्ति सवार थे जिसमें एक घायल व्यक्ति को चिकित्सा उपचार हेतु बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा भेजा गया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन के दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिलाधिकारी सदर, अल्मोड़ा को जॉच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जॉच अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जॉच कर सुस्पष्ट जॉच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध करान सुनिश्चित करेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post